विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2014

कर्नाटक : रेलवे ट्रैक पर दो जिंदा बम मिले

कर्नाटक : रेलवे ट्रैक पर दो जिंदा बम मिले
रेलवे ट्रैक पर मिले दो जिंदा बम
बेंगलुरु:

उत्तर कर्नाटक के बेलगवि (पुराना नाम बेलगाम) से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर मदिगुंजि (madigunji) में सुबह तकरीबन 09.45 मिनट पर रेलवे लाइन के पास फाटक के कीमैन हनुमंत गौड़ा जब वहां पहुंचे तो उन्हें रेलवे लाइन से थोड़ी दूर पर दो जिंदा बम दिखे।

उन्होंने फौरन कंट्रोल रूम को खबर दी और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने मौके पर पहुंचते ही एक बम को निष्क्रिय कर दिया, जबकि दूसरा निष्क्रिय करने से ठीक पहले फट गया।

घटनास्थल से कुछ दूर कर्नाटक के गृहमंत्री केजी जॉर्ज और राज्यपाल वीआर वाला को एक कार्यक्रम में आना था इसलिए जंगलों से घिरा इलाका होने के बावजूद वहां बम डिस्पोजल स्क्वाड मौजूद था।

उत्तर रेंज के आईजी पुलिस भास्कर राव के मुताबिक, अगर ट्रेन इन बमों की मौजूदगी में वहां से गुजरी होती तो कुछ भी हो सकता था। अभी तक इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस ने डिस्ट्रक्शन ऑफ़ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट, एक्सप्लोसिव एक्ट और जान-बूझकर उपद्रव फैलाने से जुड़े कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, रेलवे ट्रैक पर बम मिले, जिंदा बम, Karnataka, Live Bomb Found, Bomb Found, Bomb Found On Railway Track