विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2020

कंगना रनौत ने अब सोनिया गांधी पर साधा निशाना - इतिहास करेगा आपकी चुप्पी पर फैसला

महाराष्ट्र सरकार पर लगातार हमलावर बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब पूरे विवाद में कांग्रेस को लपेटने की कोशिश की है.

कंगना रनौत ने अब सोनिया गांधी पर साधा निशाना - इतिहास करेगा आपकी चुप्पी पर फैसला
कंगना रनौत ने शिवसेना के बहाने कांग्रेस को घेरा.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र सरकार पर लगातार हमलावर बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब पूरे विवाद में कांग्रेस को लपेटने की कोशिश की है. कंगना ने शुक्रवार को एक साथ लगातार तीन ट्वीट करके कांग्रेस के बहाने शिवसेना पर हमला बोला, वहीं मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दखल का भी आग्रह किया. कंगना ने कहा कि क्या सोनिया गांधी उनके साथ हुए इस बर्ताव पर कुछ नहीं बोलेंगी?

कंगना ने एक ट्वीट कर शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया और 'शिवसेना की हालत' पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, 'मेरे पसंदीदा आदर्शों में से एक महान बाला साहेब ठाकरे का सबसे बड़ा डर था कि शिवसेना किसी दिन गठबंधन कर लेगी और कांग्रेस बन जाएगी. मैं जानना चाहती हूं कि आज वो अपनी पार्टी की हालत देखते तो उनकी क्या भावना होती.'

कंगना के अकाउंट से एक दूसरे ़ट्वीट में लिखा गया, 'आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, क्या महाराष्ट्र में आप अपने सरकार की ओर से मेरे साथ किए गए इस बर्ताव से गुस्से में नहीं हैं? क्या आप अपनी सरकार से डॉक्टर अंबेडकर के बनाए संविधान के सिद्धांतों का पालन करने को नहीं कहेंगी?'

ट्वीट में आगे लिखा गया है, 'आप पश्चिम में पैदा हुई हैं और यहां भारत में रही हैं. आपको महिलाओं के संघर्षों के बारे में पता होगा. जब आपकी सरकार में महिलाओं का शोषण किया जा रहा है और कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है, ऐसे में आपकी चुप्पी को इतिहास आंकेगा. मुझे उम्मीद है कि आप दखल देंगी.'

बता दें कि कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहा था, जिसके बाद शिवसेना की ओर से विरोध सामने आया था. विवाद खिंच रहा था कि इसी बीच बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को गिरा दिया, जिसपर विवाद और बड़ा होता जा रहा है. इस मामले में कंगना मुंबई हाईकोर्ट पहुंची हैं, जिसके बाद बीएमसी की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगाई गई है.

Video: बीएमसी ने दुर्भावना के चलते तोड़ा ऑफिस : कंगना के वकील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com