विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

बीजेपी का 'नकाब' उतार देगी 'कैराना पलायन' रिपोर्ट : शिवपाल यादव

बीजेपी का 'नकाब' उतार देगी 'कैराना पलायन' रिपोर्ट : शिवपाल यादव
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने सोमवार को दावा किया कि कैराना से कथित पलायन संबंधी रिपोर्ट बीजेपी का 'नकाब' उतार देगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्दी ही रिपोर्ट को सार्वजनिक करने वाली है।

उन्होंने आरोप लगाया, 'अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी और आरएसएस छोटी-छोटी घटनाओं को अंजाम देकर उन्हें साम्प्रदायिक रंग दे रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'साम्प्रदायिक दंगे भड़काने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'

मायावती को लेकर दयाशंकर सिंह की टिप्पणी के बाद बसपा और बीजेपी द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग पर शिवपाल ने कहा, 'महिलाएं सभी के लिए आदरणीय हैं, लेकिन बसपा नेताओं को भी अपनी भाषा का ख्याल रखना चाहिए।'

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस द्वारा शीला दीक्षित को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और राज बब्बर को प्रदेश प्रमुख बनाए जाने पर उन्होंने कहा, 'हमें रिटायर लोगों का डर नहीं है। समाजवादी पार्टी गांधी, लोहिया और चौधरी चरण सिंह के अनुयायियों को एकत्र कर चुनाव लड़ेगी।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, शिवपाल यादव, बीजेपी, Kairana Migration Report, BJP Leaders, Shivpal Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com