
सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जस्टिस दीपक मिश्रा साथी यूयू ललित के पिता को पहचान नहीं पाए
अपराध कानून में वकालत का उनका अनुभव तक पूछ लिया
वह राहुल गांधी के एक मामले में पेश हुए थे
मुंबई के रहने वाले शीर्ष फौजदारी वकील ललित निजी आपराधिक मानहानि शिकायतों की जांच के लिए पुलिस से कहने की मजिस्ट्रेटों की शक्ति के बारे में पीठ द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देने का प्रयास कर रहे थे।
इस पीठ में न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन भी शामिल थे। पीठ ने मानहानि कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और गांधी सहित अन्य की याचिकाओं पर सुनाए गए पिछले फैसले का जिक्र किया और कहा कि पुलिस से निजी मानहानि शिकायतों की जांच के लिए नहीं कहा जा सकता।
ललित ने कहा कि फैसले में इस अदालत द्वारा बताये गए कानून का पहलू नया है और इसलिए इस पर चर्चा की जानी चाहिए। पीठ ने सवाल किया, ''क्या आपने अपराध कानून में वकालत की है?'' गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने संकेत देते हुए कहा कि उन्होंने (ललित) हमसे ज्यादा अपराध कानून में वकालत की है। मुंबई से ही आने वाले न्यायमूर्ति नरीमन ने न्यायमूर्ति मिश्रा से कुछ बात की।
न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा, ''अब मैं सिब्बल से बैठने को कहूंगा। अफसोस है, आपने कभी मेरे सामने पैरवी नहीं की। इसलिए मैं आपको पहचान नहीं पाया।'' ललित ने नम्रतापूर्वक कहा, ''फिर भी यह मेरी भूल है। जो व्यक्ति कभी-कभार सुप्रीम कोर्ट आता है उसे इसके लिए तैयार रहना चाहिए।'' न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा, ''फिर से (बोलूंगा) अफसोस है। अब हम इस विशेष कानूनी बिन्दु पर आपसे (ललित) जानकारी लेना चाहेंगे।''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुप्रीम कोर्ट, राहुल गांधी, यूआर ललित, यूयू ललित, कपिल सिब्बल, जस्टिस दीपक मिश्रा, Supreme Court, Rahul Gandhi, U R Lalit, U U Lalit, Kapil Sibal, Justice Dipak Mishra