विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2019

राजस्थान: जैसलमेर-जोधपुर रोड पर बस और जीप में जबरदस्त टक्कर, 16 लोगों की मौत

जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर शुक्रवार को एक मिनी-बस और एक बोलेरो में आमने-सामने की हुई टक्कर में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई.

राजस्थान: जैसलमेर-जोधपुर रोड पर बस और जीप में जबरदस्त टक्कर, 16 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर:

जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर शुक्रवार को एक मिनी-बस और एक बोलेरो में आमने-सामने की हुई टक्कर में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में नौ पुरुष और छह महिलाएं शामिल है. पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और उसने घायलों को पास के बालेसर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जोधपुर के एक अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि बालेसर का एक निवासी श्रवण सिंह अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेकर जीप से लौट रहा था, जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थी और सभी चारों की दुर्घटना में मौत हो गई. 

राजस्थान सरकार ने किए 43 IPS, 23 वन सेवा अधिकारी और चार IAS अधिकारियों के तबादले

इसके अलावा बस के 12 यात्रियों की मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग (ग्रामीण) ने कहा, "विपरीत दिशा से आ रही एक मिनी-बस का टायर फट गया और वह जीप से सामने से टकरा गई. दोनों वाहन सड़क के किनारे फेंका गए. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और एंबुलेंस बुलाई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना पर शोक जताया है. 

Video: अलवर: गौ तस्करी के शक में व्यक्ति की पिटाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com