अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता के साथ प्रपन्ना अग्रहरा केंद्रीय कारागार में दूसरे कैदियों की तरफ सामान्य व्यवहार किया जा रहा है और उनके साथ कोई वीआईपी व्यवहार नहीं हो रहा है। यह जानकारी जेल के एक शीर्ष अधिकारी ने दी।
डीआईजी (जेल) पीएम जयसिम्हा ने कहा, 'मैडम (जयललिता) से यहां वीआईपी व्यवहार नहीं हो रहा है। उनके साथ प्रपन्ना अग्रहरा के दूसरे कैदियों जैसा ही व्यवहार किया जा रहा है।' उन्होंने कहा कि जेल अधिकारियों के साथ उनका बर्ताव काफी विनम्र है और उन्होंने किसी अतिरिक्त सुविधा की मांग नहीं की है। उन्होंने चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक केवल लोहे की चारपाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि जयललिता ने टीवी सेट की भी मांग नहीं की है, जबकि सामान्य कैदियों के लिए साझा टीवी मुहैया कराया जाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं