विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी उमर खलीक गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी उमर खलीक गिरफ्तार
कश्मीर में प्रदर्शन के दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी
नई दिल्ली: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सोपोर क्षेत्र के तोज्जोर गांव में एक संयुक्त अभियान के दौरान गुरुवार को उमर खालिद मीर नाम के आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया, "वह मई 2014 में लश्कर में शामिल हुआ था. उसके पास से एक एके-47 राइफल और तीन मैगेजीन्स बरामद की गईं."

पुलिस ने कहा, "आतंकी से पूछताछ की जा रही है. इससे उत्तरी कश्मीर में लश्कर कैडर के संचालन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा होने की संभावना है."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, कश्मीर समस्या, लश्कर ए तैयॉबा, आतंकवादी गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर पुलिस, Jammu Kashmir, Kashmir Problem, Lashkar E Taiba, Terrorist Arrest, Jammu Kashmir Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com