
एलओसी पर तैनात सिपाही
जम्मू:
जम्मू के राजौरी जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया जबकि सात अन्य घायल हो गए. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "पाकिस्तानी सेना ने आधीरात के बाद राजौरी जिले के मंजाकोट सेक्टर में अकारण ही गोलीबारी और गोलाबारी शुरू कर दी."
उन्होंने कहा, "इस घटना में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि तीन अन्य घायल हो गए. इसके अलावा चार सेना भी घायल हुए हैं."
सेना का कहना है कि नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में सेना के चार और सैनिक घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी भारी गोलाबारी जारी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, "इस घटना में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि तीन अन्य घायल हो गए. इसके अलावा चार सेना भी घायल हुए हैं."
सेना का कहना है कि नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में सेना के चार और सैनिक घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी भारी गोलाबारी जारी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू कश्मीर, एलओसी, नियंत्रण रेखा, सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ, मंजाकोट सेक्टर, Jammu Kashmir, LoC, BSF, Manjakot Sector