विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2014

कश्मीर के कर्मचारियों को काम पर लौटने को कहा

श्रीनगर:

घाटी में तैनात जम्मू एवं कश्मीर सरकार के कर्मचारी जम्मू क्षेत्र में फंसे हुए हैं और उन्हें सोमवार को तत्काल कार्यालय पहुंचने के आदेश दिए गए हैं, अन्यथा उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाई की जाएगी।

राज्य सरकार ने अपने पूरी तरह से बिखरे प्रशासन को दुरुस्त करने के लिए अपने कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचने के आदेश दिए हैं, ताकि राहत एवं बचाव कार्य चलाए जा सकें।

राज्य में बाढ़ से अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। सरकार ने रविवार को अपने एक पुलिस महानिरीक्षक का पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरण कर दिया है।

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, शीर्ष अधिकारी अपने कार्यालय से नहीं बल्कि ऊंचे स्थान हरी निवास से काम कर रहे हैं। हमें नौकरी पर जाने के आदेश दिए गए हैं, हम काम कहां करते? क्या हम स्थान या जलमग्न कार्यालय में काम करते?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर बाढ़, कश्मीर में बाढ़ से तबाही, श्रीनगर बाढ़, राहत अभियान, सेना का बचाव अभियान, Jammu-Kashmir Floods, Kashmir Floods, Flood Fury, Srinagar, Srinagar Rescue Operation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com