
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया,
- SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF की संयुक्त टीमें ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं.
- इलाके में रात भर से रुक-रुक कर और तेज गोलीबारी जारी है, सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कड़ी कर रखी है.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. यह ऑपरेशन शुक्रवार रात को शुरू हुआ, जो अभी भी जारी है. भारतीय सेना की चिनार कोर ने शनिवार सुबह इसकी जानकारी दी. चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "रातभर गोलीबारी जारी रही. सतर्क सैनिकों ने संतुलित गोलीबारी की और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी कड़ी कर दी. सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकवादी को मार गिराया है और ऑपरेशन जारी है." भारतीय सेना ने इस अभियान को 'ऑपरेशन अखल' नाम दिया है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। SOG, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF इस अभियान को अंजाम दे रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/RDSbXwXjd6
सुरक्षाबलों को कुलगाम जिले के अखल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "कुलगाम जिले के अखल इलाके में मुठभेड़ हुई है. एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ काम पर हैं. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी."
तीन दिन पहले पुंछ में मारे गए थे 2 आतंकी
बता दें कि इस हफ्ते यह तीसरी मुठभेड़ है. इससे पहले, गुरुवार को पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास दो और आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस ने बताया कि दोनों पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए थे और भारतीय सीमा में घुसते ही उन्हें रोक लिया गया. बता दें कि 30 जुलाई को यानी कि 3 दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को सेना के जवानों ने रोक दिया था.
ऑपरेशन 'शिवशक्ति' से आतंकियों पर वार
मारे गए दोनों आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. इस मुठभेड़ से दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को श्रीनगर के एक जंगल में मार गिराया था. पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला कर पर्यटकों को निशाना बनाया था. सेना ने बताया कि बुधवार को ‘शिवशक्ति' नाम से चलाया गया अभियान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी संगठनों के मंसूबों के लिए एक बड़ा झटका है.
पाकिस्तानी थे तीनों आतंकवादी
सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के तीन आतंकवादी सुरक्षाबलों द्वारा एक सुनियोजित अभियान में मारे गए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद को बताया कि तीनों की पहचान पाकिस्तानी आतंकवादियों के रूप में हुई है, जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या की थी. फिलहाल, कुलगाम में हुई मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं