विज्ञापन

आंध्र प्रदेश में 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में जगन रेड्डी पार्टी के सांसद मिधुन रेड्डी गिरफ्तार

विपक्षी पार्टी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर भी आरोप लगाए हैं कि उन्होंने YSRCP सुप्रीमो वाईएस जगन मोहन रेड्डी के करीबी लोगों के खिलाफ 'झूठे' मामले दर्ज कराए हैं.

आंध्र प्रदेश में 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में जगन रेड्डी पार्टी के सांसद मिधुन रेड्डी गिरफ्तार
  • आंध्र प्रदेश पुलिस ने YSRCP सांसद पीवी मिधुन रेड्डी को 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में गिरफ्तार किया है.
  • विशेष जांच दल ने मिधुन रेड्डी से कई घंटों तक पूछताछ के बाद विजयवाड़ा में गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की.
  • विपक्ष ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर YSRCP नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराने का आरोप लगाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को YSRCP के लोकसभा सदस्य पीवी मिधुन रेड्डी को पिछली YSRCP सरकार के दौरान हुए 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया. शराब घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने मिधुन रेड्डी से कई घंटों तक पूछताछ की और इसके बाद उन्हें विजयवाड़ा में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

गृह मंत्री वांगलापुडी अनिता ने दी जानकारी

गृह मंत्री वांगलापुडी अनिता ने फोन पर PTI को बताया कि, 'पीवी मिधुन रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.'

मिधुन रेड्डी से पहले कई आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

आपको बता दें कि मिधुन रेड्डी आंध्र प्रदेश में राजमपेट लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. YSRCP नेता जांच में शामिल होने के लिए विजयवाड़ा पहुंचे. मिधुन रेड्डी से पूछताछ करने से पहले दूसरे आरोपियों - धनुंजय रेड्डी, कृष्ण मोहन रेड्डी और बालाजी गोविंदप्पा की गिरफ्तारी की गई.

विपक्ष ने लगाए सीएम नायडू पर आरोप

इस बीच, विपक्षी पार्टी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर भी आरोप लगाए हैं कि उन्होंने YSRCP सुप्रीमो वाईएस जगन मोहन रेड्डी के करीबी लोगों के खिलाफ 'झूठे' मामले दर्ज कराए हैं. YSRCP के वरिष्ठ नेता मल्लाडी विष्णु ने एक बयान में कहा कि, 'मिथुन रेड्डी के खिलाफ मामला, पार्टी के करीबी लोगों को गिरफ्तार करने की एक बड़े बदले की साजिश का हिस्सा है.'

'हमें विश्वास है न्याय होगा'

उन्होंने कहा, 'लेकिन हम चंद्रबाबू नायडू के झांसे को बेनकाब करने के लिए वापस आएंगे. YSRCP का गठबंधन सरकार की 'कमियों और भ्रष्टाचार' को उजागर करने और उनसे लड़ने के लिए खड़ा रहेगा.' इसके अलावा, YSRCP के वरिष्ठ नेता एल अप्पी रेड्डी ने कहा कि, 'मिधुन रेड्डी एक ऐसे परिवार से आते हैं जिसका लंबा और सम्मानजनक राजनीतिक इतिहास है. मुझे विश्वास है कि न्याय होगा और न्यायपालिका पूरी ईमानदारी से काम करेगी. जांच में शामिल होने का उनका फैसला पीवी मिधुन रेड्डी की अपनी बेगुनाही साबित करने की उनकी दृढ़ता और कानून के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com