New Delhi:
वरिष्ठ पत्रकार जेडे हत्याकांड में मुंबई पुलिस एक बार फिर कुछ अहम सुराग हाथ लगने का दावा कर रही है। पिछले हफ्ते पुलिस ने जेडे के लैपटॉप, मोबाइल फोन और उनकी पेन ड्राइव को जब्त किया था। सूत्रों का कहना है कि जेडे के पसर्नल ई−मेल से पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं। सूत्रों का ये भी कहना है कि जेडे एक से ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते थे। मंगलवार को मुंबई पुलिस को इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी है। रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट तय करेगी कि मामला सीबीआई को सौंपना है या नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं