विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

ताजमहल और अजमेर शरीफ पर आईएसआई की नापाक नजर

ताजमहल और अजमेर शरीफ पर आईएसआई की नापाक नजर
पकड़े गए तीन संदिग्ध आईएसआई एजेंट मोहम्मद जहांगीर, अश्फाक अंसारी और इरशाद अंसारी।
नई दिल्ली: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने देश में आतंक मचाने की अपनी कोशिशें अचानक बेहद तेज कर दी हैं। बीते दो हफ्ते में अब तक 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जिनमें बीएसएफ का एक कांस्टेबल भी शामिल है। आईबी सूत्रों ने बताया है कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि यह छह गिरफ्तारियां आपस में सम्बंधित हैं या नहीं लेकिन इतना जरूर है कि भारत में हमलों को अंजाम देने के लिए आईएसआई के अधिकारियों में होड़ मची है। खुफिया अधिकारियों को शक है कि पाकिस्तान उच्चायोग के कुछ अधिकारी भी आईएसआई के इन एजेंटों की मदद कर रहे हो सकते हैं।

सुरक्षा कमियों की जानकारी पाकिस्तान को दी
कोलकाता में एसटीएफ ने इरशाद अंसारी, अशफाक अंसारी और मोहम्मद जहांगीर को गिरफ्तार किया है। कोलकाता में गिरफ्तार आईएसआई एजेंटों के पास से गुप्त दस्तावेजों समेत नकली नोट भी बरामद हुए हैं। मेरठ से गिरफ्तार एजाज के निशाने पर ताजमहल और अजमेर शरीफ दरगाह थी। एजाज ने इन इलाकों में सुरक्षा की कमियों की जानकारी पाकिस्तान भेजी थी। एजाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थित सात सेना और वायुसेना के स्टेशनों की गतिविधियों की जानकारी और संवेदनशील स्थानों के नक्शे आईएसआई को मुहैया करा रहा था।

लश्कर से हाथ मिलाया
हाल ही में आईबी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि भारत को दहलाने के लिए आईएसआई ने आतंकी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के साथ‍ मिलकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कम से कम तीस आतंकवादियों के साथ हाथ मिलाया है। इन आतंकवादियों को आईएसआई के निर्देश में पेशावर से लाकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रखा है। आईएसआई ने अपने अधिकारी शौकत खान उर्फ अबु सुलेमान की निगरानी में पीओके में लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद की एक बैठक भी आयोजित की थी।

सीमा पार भेज रहे गोपनीय जानकारियां
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार लोग अहम सूचनाएं और सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां सीमापार पहुंचा रहे थे। मेरठ में एक आईएसआई एजेंट मोहम्मद एजाज की गिरफ्तारी के बाद एक बीएसएफ कॉन्स्टेबल अब्दुल राशिद और राजौरी में उसका साथी कफ़ायतुल्लाह खान उर्फ मास्टर राजा पुलिस के हत्थे चढ़ा।  

उधर लश्कर प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद सीमा से सटे इलाकों में आतंकवादी शिविरों का दौरा कर भारत पर हमले के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। सईद की कोशिश तेजी से आतंकवादियों की नई पौध तैयार करने की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, खुफिया एजेंसी, आईएसआई, आतंक की कोशिश, 6 गिरफ्तार, ताजमहल, अजमेर शरीफ दरगाह, Pakistan, ISI, ISI Agent, Terrorism, 6 Arrested, Tajmahal, Ajmer Sharif Dargah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com