विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2021

इंदौर और सूरत बने देश के सबसे स्मार्ट शहर, राज्यों में उत्तर प्रदेश रहा अव्वल

शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया. राज्यों में उत्तर प्रदेश पहले, मध्यप्रदेश दूसरे और तमिलनाडु तीसरे नंबर पर आये हैं.

इंदौर और सूरत बने देश के सबसे स्मार्ट शहर, राज्यों में उत्तर प्रदेश रहा अव्वल
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

इंदौर और सूरत देश के सबसे स्मार्ट सिटीज बन गए हैं. इन दोनों शहरों को भारत सरकार ने इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स 2020 के लिए संयुक्त रूप से चुना है. शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया. राज्यों में उत्तर प्रदेश पहले, मध्यप्रदेश दूसरे और तमिलनाडु तीसरे नंबर पर आये हैं. मध्यप्रदेश का इंदौर शहर और गुजरात का सूरत देश के सबसे स्मार्ट सिटी हैं. 

स्वच्छता, अर्बन मोबिलिटी, पानी सप्लाई जैसे शहरी विकास के पैमानों और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में देश के बड़े शहरों के परफॉरमेंस के आंकलन के बाद भारत सरकार के इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स 2020 के तहत इंदौर और सूरत ने संयुक्त रूप से सिटी अवार्ड जीता. राज्यों में उत्तर प्रदेश ने स्टेट अवार्ड जीता है, जबकि मध्यप्रदेश दूसरे और तमिलनाडु को तीसरा स्थान मिला है. 

वाराणसी में भारी बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, स्मार्ट सिटी के सारे दावे धुले

शहरी विकास मंत्री हरदीप पूरी ने कहा, '"स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से काफी फायदा हुआ है. आज हमारे 100 स्मार्ट सिटीज में से 70 ने कमांड और कंट्रेाल सिस्टम तैयार कर लिया है. हमें उम्मीद है कि अगस्त 2022 से पहले सभी 100 स्मार्ट सिटीज अपना इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सिस्टम तैयार कर लेंगे." 

क्लाइमेट स्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क के तहत अर्बन क्लाइमेट एक्शन के पैमाने पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 9 शहरों में सूरत, इंदौर, अहमदाबाद, पुणे, विजयवाड़ा, राजकोट, विशाखापत्तनम, पिंपरी-चिंचवड़ और वडोदरा को चुना गया है.
इन शहरों को 4-स्टार रेटिंग दी गयी है. जबकि कोविड इनोवेशन अवार्ड के लिए कल्याण-डोंबिवली और वाराणसी को संयुक्त रूप से चुना गया है. क्लाइमेट स्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क के तहत 100 स्मार्ट शहरों और 500,000 से अधिक आबादी वाले 26 शहरों सहित 126 शहरों का मूल्यांकन किया गया था.

पहली बारिश में बनारस हुआ पानी-पानी, सारे दावे धुल गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com