विज्ञापन

अब 8 से 17 घंटे पहले तैयार होगा ट्रेन का चार्ट, रेलवे ने नियम में किया बदलाव

रेलवे के निर्देश के अनुसार, दिन में दो बजे तक निकलने वाली ट्रेन का पहला चार्ट एक दिन पहले रात को 9 बजे तक तैयार हो जाएगा.

अब 8 से 17 घंटे पहले तैयार होगा ट्रेन का चार्ट, रेलवे ने नियम में किया बदलाव
  • भारतीय रेलवे ने आरक्षण चार्ट तैयार करने के नियमों में बदलाव की घोषणा की है
  • चार्ट अब ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा
  • दिन में 2 बजे तक निकलने वाली ट्रेनों का चार्ट रात 9 बजे तक बनेगा
  • दूसरा चार्ट मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयार किया जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब रेलवे ने बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने आरक्षण चार्ट तैयार करने के नियम में बदलाव की घोषणा की है. इसके तहत अब चार्ट ट्रेन के प्रस्थान के 8 घंटे पहले तैयार करके जारी किया जाएगा. 

एक दिन पहले जारी होगा दिन की ट्रेन का चार्ट 
रेलवे के निर्देश के अनुसार, दिन में दो बजे तक निकलने वाली ट्रेन का पहला चार्ट एक दिन पहले रात को 9 बजे तक तैयार हो जाएगा. हालाँकि, दूसरा चार्ट मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयार किया जा सकता है ताकि मौजूदा बुकिंग को अधिकतम किया जा सके.

रेलवे ने नियम में क्या बदलाव किया?

1. सुबह 5 बजे से 1400 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए, पहला आरक्षण चार्ट अधिमानतः पिछले दिन 21:00 बजे तक तैयार किया जाएगा.

2. 14:00 से 23:59 बजे तथा 00:00 से 5:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए, पहला आरक्षण चार्ट अधिमानतः 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा

3. दूसरे आरक्षण चार्ट की तैयारी के संबंध में मौजूदा प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं होगा.

4. इन निर्देशों में दूरस्थ स्थानों पर चार्टिंग को भी शामिल किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, रेलवे ने ऐसा महसूस किया कि रात में 9 बजे ट्रेन का चार्ट बनने के बाद दूसरे दिन दोपहर के दो बजे के बीच कुछ यात्री अपना टिकट रद्द करवा रहे हैं. इसकी संख्या कुछ अधिक है. यही वजह है कि ट्रेन के निकलने से पहले एक और करेंट चार्ट बनाने को कहा गया है.

नए नियम को लेकर रेलवे ने सभी जोन को निर्देश जारी किया है. हालांकि नए नियम चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों में लागू किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com