राजस्थान में जैसलमेर के रामदेवरा इलाके में बुधवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के फाइटर एयरक्राफ्ट से अनजाने में कोई भारी चीज गिर गई. इसके गिरने से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज ( Pokhran Firing Range ) में धमाका हुआ. घटना आबादी से दूर सुनसान इलाके में हुई, जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी कि फाइटर एयरक्राफ्ट से असल में 'एयर स्टोर' रिलीज हो गई थी. किसी एयरक्राफ्ट या उसके हिस्से से अटैच चीज को एयर स्टोर (Air Store) कहते हैं. भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "पोकरण फायरिंग रेंज के पास तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायुसेना के फाइटर एयरक्राफ्ट से एक एयर स्टोर अनजाने में बाहर निकल गया. भारतीय वायुसेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है."
An inadvertent release of an air store from an Indian Air Force (IAF) fighter aircraft took place near Pokhran firing range area, due to technical malfunction, today. An enquiry by the IAF has been ordered to investigate into the incident. No damage to life or property has been…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 21, 2024
बता दें कि पोकरण फायरिंग रेंज थार रेगिस्तान में स्थित है. यह एक अलग एरिया है, जिसका इस्तेमाल भारतीय सशस्त्र बल हथियारों की टेस्टिंग और फायरिंग प्रैक्टिस के लिए करते हैं.
रेगुलर ऑपरेशन के दौरान फाइटर जेट में आई खराबी
बताया जा रहा है कि जिस समय घटना हुई, उस समय IAF का फाइटर एयरक्राफ्ट अपने रेगुलर ऑपरेशन पर था. फाइटर एयरक्राफ्ट एयर स्टोर में आमतौर पर जंग के सामान जैसे विस्फोटक, बम और अन्य सैन्य उपकरणों को ले जाता है. एयर स्टोर अचानक कैसे रिलीज हो गया, इसे लेकर सीनियर अधिकारी जांच में जुट गए हैं.
1 किलोमीटर दूर सुनी गई आवाज
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) की रिपोर्ट में रामदेवरा पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर शंकर लाल के हवाले से कहा गया है कि कुछ लोगों ने गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. उन्हें आसपास किसी चीज के टुकड़े मिले.
पोखरण फायरिंग रेंज में हुआ था 'गगन शक्ति' अभ्यास
बता दें अप्रैल में भारतीय वायुसेना ने जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में अपना सबसे बड़ा अभ्यास 'गगन शक्ति' आयोजित किया था. इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के सभी प्रमुख फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट शामिल हुए थे.
"मैंने 30 सेकंड के लिए एक पाकिस्तानी F-16 को निशाने पर लिया": करगिल के हीरो का संस्मरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं