विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

वजीरिस्तान में हमले को लेकर पाकिस्तान के आरोपों को भारत ने किया खारिज

इस घटना को हाल के महीनों में उत्तरी वजीरिस्तान में सबसे घातक घटनाओं में से एक बताया जा रहा है और इसने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं.

वजीरिस्तान में हमले को लेकर पाकिस्तान के आरोपों को भारत ने किया खारिज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आत्मघाती हमले में 13 लोगों की मौत
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वजीरिस्तान इलाके में हुए आत्मघाती हमले के लिए भारत को दोषी ठहराने की पाकिस्तान की कोशिशों को नयी दिल्ली ने शनिवार रात सिरे से खारिज कर दिया. इस हमले में कम से कम 13 सुरक्षाकर्मी मारे गये और 24 घायल हो गये. विदेश मंत्रालय ने कहा,‘‘हमने पाकिस्तानी सेना का आधिकारिक बयान देखा है, जिसमें 28 जून को वजीरिस्तान में हुए हमले के लिए भारत को दोषीठहराया गया है.'' मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम अवमानना योग्य इस बयान को पूरी तरह से खारिज करते हैं.''

बता दें उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली क्षेत्र के खड्डी इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को बम-रोधी इकाई के ‘माइन रेसिस्टेंट एंबुश प्रोटेक्टेड' (एमआरएपी) वाहन से टकरा दिया. इस हमले में 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए. जबकि 24 लोग घायलों हो गए जिनमें महिलायें और बच्चे शामिल हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

घटना के समय सैन्य आवाजाही के कारण इलाके में कर्फ्यू लगाया गया था. सुरक्षा एजेंसियों ने विस्फोट के बाद राहत अभियान शुरू किया है. हाफिज गुल बहादुर समूह से जुड़े आतंकवादी समूह उसुद अल-हरब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम उन बहादुर सुरक्षाकर्मियों और उनके परिवारों को सलाम करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है.'' इस घटना को हाल के महीनों में उत्तरी वजीरिस्तान में सबसे घातक घटनाओं में से एक बताया जा रहा है और इसने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com