विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2014

भारत-बांग्लादेश भूमि समझौते से असम को होगा फायदा : पीएम नरेंद्र मोदी

भारत-बांग्लादेश भूमि समझौते से असम को होगा फायदा : पीएम नरेंद्र मोदी
गुवाहाटी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के लोगों से भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि अदला-बदली समझौते के लिए सहमति मांगी और कहा कि यह समझौता असम के लिए लाभकारी साबित होगा। मोदी ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, असम की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। मैं असम के लोगों की भावनाएं समझता हूं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं भूमि अदला-बदली समझौता असम के फायदे के लिए ही कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समझौते से वह असम में बांग्लादेश से हो रही अवैध घुसपैठ पर रोक लगाएंगे। उन्होंने कहा, यह समझौता असम के लिए घाटे का लग सकता है, लेकिन मैं इस तरह की व्यवस्था बनाऊंगा, जिससे लंबे समय तक असम को लाभ मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी असम में, असम, भारत-बांग्लादेश सीमा, Narendra Modi, Indo-Bangladesh Border, Narendra Modi In Assam