विज्ञापन

ब्रिटेन के बाद अब ओमान से होगा भारत का FTA, उद्योग मंत्री बोले- अमेरिका से ट्रेड डील पर बातचीत तेजी से जारी

दोनों देश प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को सितंबर-अक्टूबर तक अंतिम रूप देने की योजना बना रहे हैं. इसका लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान 191 अरब डॉलर से 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है.

ब्रिटेन के बाद अब ओमान से होगा भारत का FTA, उद्योग मंत्री बोले- अमेरिका से ट्रेड डील पर बातचीत तेजी से जारी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल.
  • वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है.
  • ओमान के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है और अगले दौर की वार्ता अगस्त में होगी.
  • भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार को 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रख रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

India America Trade Deal: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि प्रस्तावित व्यापार समझौते पर अमेरिका के साथ बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा, ओमान के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के विपरीत, नरेंद्र मोदी सरकार ने मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया, ईएफटीए (यूरोपीय मुक्त व्यापार क्षेत्र) और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर किए हैं.

दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर अगले दौर की बातचीत के लिए अमेरिकी टीम अगस्त में भारत का दौरा करेगी. भारत और अमेरिकी टीमों ने पिछले हफ़्ते वाशिंगटन में इस समझौते के लिए पांचवें दौर की वार्ता पूरी की.

दोनों देश प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को सितंबर-अक्टूबर तक अंतिम रूप देने की योजना बना रहे हैं. इसका लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान 191 अरब डॉलर से 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है.

गोयल ने कहा, “सभी एफटीए की अपनी अलग गतिशीलता होती है और हम ओमान, यूरोपीय संघ और अमेरिका के साथ बातचीत के बहुत ही उन्नत चरण में हैं. हम न्यूजीलैंड, चिली और पेरू के साथ भी बातचीत कर रहे हैं... इसलिए, हम इस समय एक साथ कई एफटीए पर काफी व्यस्त हैं.”

मंत्री ने कहा, “इनमें से प्रत्येक पर अपेक्षित ध्यान दिया जा रहा है ताकि हम वस्तुओं और सेवाओं में भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार की सीमाओं का विस्तार कर सकें. हम विकसित देशों और भारत के बीच विश्वास विकसित कर सकते हैं, ताकि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह बढ़ सके.” उन्होंने कहा, “इसलिए, इन सभी एफटीए पर काम तेज गति से और सही दिशा में चल रहा है.”

भारत और अमेरिका के बीच ऑनलाइन विचार-विमर्श महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों पक्ष एक अगस्त से पहले एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं, जो भारत सहित दर्जनों देशों पर लगाए गए ट्रम्प शुल्क (26 प्रतिशत) के निलंबन की अवधि का अंतिम दिन है. यह पूछे जाने पर कि क्या एक अगस्त से पहले कोई अंतरिम समझौता संभव है, एक अधिकारी ने कहा, “संभावना हो सकती है.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com