विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2015

याकूब मेमन की फांसी से पहले मुंबई में बढ़ाई गई सुरक्षा, भड़काऊ भाषण देने पर लगी रोक

याकूब मेमन की फांसी से पहले मुंबई में बढ़ाई गई सुरक्षा, भड़काऊ भाषण देने पर लगी रोक
मुंबई पुलिस (फाइल फोटो)
मुंबई: वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में मौत की सजा पाने वाले अकेले दोषी याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन को नागपुर में गुरुवार को दी जाने वाली फांसी से पहले बुधवार को पुलिस ने देश की वित्तीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी।

याकूब को तय कार्यक्रम के अनुरूप कल सुबह फांसी दी जाएगी क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने फांसी पर रोक लगाने की मांग से जुड़ी उसकी याचिका बुधवार को खारिज कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां मुस्लिम धार्मिक और सामुदायिक नेताओं से फांसी के बाद याकूब को लेकर कोई सार्वजनिक बयान या भाषण ना देने का अनुरोध किया।

सूत्रों ने कहा कि अगर कोई भड़काऊ भाषण या टिप्पणी की गई तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। सभी पुलिस उपायुक्तों, अतिरिक्त आयुक्तों और सहायक आयुक्तों को शहर के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।

पुलिस के त्वरित प्रतिक्रिया दलों को भी माहिम इलाके में स्थित मेमन परिवार के आशियाने अल हुसैनी इमारत समेत कुछ जगहों पर तैनात किया गया है। इन दलों का गठन 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद किया गया था। एहतियाती उपाय के तौर पर पुलिस ने कई शरारती तत्वों को हिरासत में लिया है जिनका पुलिस रिकार्ड है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
याकूब मेमन को फांसी, मुंबई बम धमाके, याकूब को फांसी, सुरक्षा बढ़ी, मुंबई पुलिस, Yakub Memon Hanging, Mumbai Blasts, Yakub Hanging, Enhanced Security, Mumbai Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com