
- झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला खदान की चाल धसने से नौ मजदूरों की मौत हुई और कई फंसे हैं.
- यह हादसा बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक दो में मलबा गिरने से हुआ, जहां अवैध खनन चल रहा था.
- विधायक सरयू राय ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी है.
झारखंड के धनबाद में एक बड़ा हदासा हुआ है. यहां एक अवैध रूप से कोयला खदान में खनन के दौरान चाल के धसने से 9 मजदूरों के मौत की खबर आ रही है. जबकि कई मजदूर फंसे बताए जा रहे हैं. आपको बता दें कुछ दिन पहले भी ऐसी ही एक दूसरी घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक 2 में हुआ. जहां अवैध रूप से चल रहे एक खदान में मलबा गिरने से ये मौतें हुईं हैं.विधायक सरयू राय के ट्वीट के बाद धनबाद पुलिस प्रशासन मामले को दबाने मे लगे.
इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद, इलाके में मचा हड़कंप और स्थानीय प्रशासन ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है.मिडिया को जाने से रोका. हालांकि, अवैध खनन के कारण होने वाली मौतों का यह कोई पहला मामला नहीं है, बाघमारा और आस-पास के इलाकों में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं.
इस हादसे को लेकर विधायक सरयू राय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि बाघमारा,धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धँसने से आज रात 9 मज़दूरों की मौत हो गई है.अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं.इसकी सूचना मैंने #ssp #धनबाद को दे दी है.प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था. (इनपुट कुंदन सिंह)
बाघमारा,धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धँसने से आज रात 9 मज़दूरों की मौत हो गई है.अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं.इसकी सूचना मैंने #ssp #धनबाद को दे दी है.प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था.
— Saryu Roy (@roysaryu) July 22, 2025
इस घटना को लेकर झारखंड बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अवैध खनन के कारण चाल धंसने का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले ही ऐसे ही घटना सामने आई थी. ऐसी घटनाओं में हमेशा मौतें हो रही है. हम इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं. ये राज्य सरकार द्वारा कराई गई संस्थागत हत्याएं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं