
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में IFS अधिकारी जितेंद्र रावत ने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं. पुलिस को अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले के बाकी पहलुओं की जांच कर रही है. अभी फिलहाल जो शुरुआती जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक जितेंद्र दीक्षित डिप्रेशन से जूझ रहे थे.
IFS अधिकारी जितेंद्र दीक्षित का इलाज भी चल रहा था. अधिकारी दिल्ली की चाणक्यपुरी में MEA की रेसिडेंशियल सोसायटी में फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे. उन्होंने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की. जिस वक्त अधिकारी ने खुदकुशी की, उस वक्त घर में सिर्फ मां थीं. IFS जितेंद्र दीक्षित की पत्नी और 2 बच्चे देहरादून रहते हैं.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं