भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के मुताबिक वह जानते हैं कि किस सरकारी महकमे में किस कदर भ्रष्टाचार है, और अफसर किस तरह कमीशनखोरी किया करते हैं।
बीती 31 अगस्त को बठिंडा के तलवंडी साबो के एक गांव में संगत दर्शन के दौरान जब उन्हें भूमि संरक्षण विभाग के खिलाफ शिकायतें मिलीं, तो उन्होंने वहां मौजूद अफसरों से कहा, "आप लोग मेरी बात सुनो... आप लोग अफसर हो... अपने से बड़े अफसरों से मिलकर, उन्हें साथ लेकर अगर आप जनता का काम करवाओगे, तब ही आप लोगों को भी चार पैसे बचेंगे... मुझे पता है, इसी काम से आपका भी खर्च पूरा होता है..."
बादल ने कहा, "सच बताओ, मुझे सब पता है... ओवरसियर का कितना हिस्सा होता है, एक्स एन (एक्ज़ीक्यूटिव इंजीनियर) का कितना और चीफ इंजीनियर का कितना हिस्सा होता है... सच-सच बताओ, मुझे सब पता है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं