जयपुर:
जयपुर नगर निगम की दो दिन चलने वाली साधारण सभा में शहरी विकास और सफाई के मुद्दे पर चर्चा कम और हंगामा ज्यादा दिखा.
बात तब बिगड़ी जब वार्ड 19 के पार्षद मान पंडित ने बोलना शुरू किया, उन्होंने शहर की खराब दशा के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया और कहा कि "अगर मैं आपके बाप दादाओं पर आऊंगा तो शर्म आएगी. " मान पंडित के इस बयान पर कांग्रेस के पार्षद बिफर गए. हाथों में जूते-चप्पल लेकर वेल में घुस गए. कुछ पार्षदों ने जूते-चप्पल लहराए. सांगानेर के वार्ड 39 की पार्षद सुमन गुर्जर ने अपनी चप्पल को उछाला तो चप्पल मेयर के सामने जा गिरी. मेयर ने सबको चैंबर में बुलाया. मान पंडित के माफी मांगने के बाद सभा दोबारा शुरू हुई.
मान पंडित ने साफ किया किया 'बाप दादाओं' से उनका मतलब कांग्रेस पार्षद के रिश्तेदार नहीं बल्कि नगर निगम में रहे कांग्रेस के पूर्व पार्षदों की ओर था.
ज़ाहिर है कि दो दिन चलने वाले जयपुर नगर निगम की साधारण सभा में शहर के विकास के लिए कोई ठोस कदम तो नहीं उठाये गए लेकिन इस तरह का ड्रामा ज़रूर हुआ.
बात तब बिगड़ी जब वार्ड 19 के पार्षद मान पंडित ने बोलना शुरू किया, उन्होंने शहर की खराब दशा के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया और कहा कि "अगर मैं आपके बाप दादाओं पर आऊंगा तो शर्म आएगी. " मान पंडित के इस बयान पर कांग्रेस के पार्षद बिफर गए. हाथों में जूते-चप्पल लेकर वेल में घुस गए. कुछ पार्षदों ने जूते-चप्पल लहराए. सांगानेर के वार्ड 39 की पार्षद सुमन गुर्जर ने अपनी चप्पल को उछाला तो चप्पल मेयर के सामने जा गिरी. मेयर ने सबको चैंबर में बुलाया. मान पंडित के माफी मांगने के बाद सभा दोबारा शुरू हुई.
मान पंडित ने साफ किया किया 'बाप दादाओं' से उनका मतलब कांग्रेस पार्षद के रिश्तेदार नहीं बल्कि नगर निगम में रहे कांग्रेस के पूर्व पार्षदों की ओर था.
ज़ाहिर है कि दो दिन चलने वाले जयपुर नगर निगम की साधारण सभा में शहर के विकास के लिए कोई ठोस कदम तो नहीं उठाये गए लेकिन इस तरह का ड्रामा ज़रूर हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं