विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2020

मानव संसाधन मंत्री ने आतंकवाद को बताया विश्वभर में शांति के लिए खतरा, कहा- दुनिया को महात्मा गांधी की जरूरत

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विश्व पुस्तक मेला 2020 का उद्घाटन किया.

मानव संसाधन मंत्री ने आतंकवाद को बताया विश्वभर में शांति के लिए खतरा, कहा- दुनिया को महात्मा गांधी की जरूरत
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन किया.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' ने शनिवार को कहा कि जब आतंकवाद विश्वभर में शांति के लिए खतरा बना हुआ है, ऐसे में दुनिया को महात्मा गांधी की आवश्यकता है. निशंक ने प्रगति मैदान में ‘विश्व पुस्तक मेला 2020' के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘एशिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला गांधी जी को याद कर रहा है. जब दुनियाभर में आतंकवाद की घटनाएं हो रही हैं... निजी हितों से भाईचारे और शांति को खतरा है, तब ऐसे में गांधी की सर्वाधिक आवश्यकता है.'

उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में दुनिया को सच्चाई, प्रेम एवं अहिंसा के महात्मा गांधी के सिद्धांतों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को भारत के वेदों, पुराणों और उपनिषदों की आवश्यकता है, जो ज्ञान एवं विज्ञान का कोष हैं.
उन्होंने कहा कि लोग ‘‘आज किताबों से दूर जा रहे'' हैं जिससे विचार विकृत हो रहे हैं और इसे रोके जाने की आवश्यकता है. इस बार पुस्तक मेले में 23 देशों के 600 भारतीय एवं विदेशी प्रकाशक भाग ले रहे हैं. यह मेला 12 जनवरी तक चलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com