विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

चुनाव जीतने के लिए नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव को दी एक दोस्ताना सलाह - शराबबंदी लागू कर दीजिए

चुनाव जीतने के लिए नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव को दी एक दोस्ताना सलाह - शराबबंदी लागू कर दीजिए
पटना: कहा जाता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष अखिलेश यादव को काफी पसंद करते हैं, और इसीलिए उन्होंने युवा मुख्यमंत्री को समर्थन के साथ-साथ चुनाव जीतने के लिए एक दोस्ताना सलाह भी दी है - शराबबंदी लागू कर दीजिए...

उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले बेहद अहम विधानसभा चुनाव से कुछ ही महीने पहले इस वक्त 44-वर्षीय अखिलेश यादव को अपने चाचा शिवपाल यादव से 'ताकत' की लड़ाई में जुटे रहना पड़ रहा है, और अब तक अखिलेश के पिता तथा समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव भी बेटे की जगह भाई का साथ देते नज़र आ रहे हैं...

उत्तर प्रदेश के 'प्रथम परिवार' में 'सार्वजनिक रूप से' जारी 'जंग' को लेकर अपनी बात रखते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "अखिलेश जी राजनीति का युवा चेहरा हैं, और यदि वह उत्तर प्रदेश में शराबबंदी लागू करने की हिम्मत जुटा पाते हैं, तो उन्हें विधानसभा चुनाव जीतने के लिए किसी के समर्थन और छ्त्रछाया की ज़रूरत नहीं पड़ेगी..."

नीतीश कुमार ने साफ कहा कि अगर अखिलेश यादव यूपी में शराबबंदी की घोषणा कर देते हैं, तो वह उन्हें समर्थन देने से कतई नहीं हिचकेंगे. पिछले साल शराबबंदी का वादा कर महिला वोटरों के शानदार समर्थन से लगातार तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने कहा, "खतरा उठाए बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता, सो, जब तक आप कुछ बड़ा फैसला नहीं करते, बड़े राजनैतिक लक्ष्यों को हासिल करना मुमकिन नहीं..."

नीतीश कुमार भले ही अखिलेश यादव को पसंद करते दिख रहे हैं, लेकिन पिछले साल बिहार में समाजवादी पार्टी से चुनावी गठबंधन बनाने के दौरान 'गड़बड़ी' हो जाने की वजह से उनका लगाव और समर्थन अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के लिए वैसा नहीं है. दरअसल, मुलायम सिंह यादव ने नीतीश के नेतृत्व में बनाए जा रहे बीजेपी-विरोधी महागठबंधन से आखिरी वक्त पर यह कहते हुए किनारा कर लिया था कि उनकी पार्टी को लड़ने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं दी जा रही हैं.

अब सोमवार को नीतीश कुमार ने कहा, "पिछले साल हमें धोखा देने के लिए मुलायम सिंह और उनकी पार्टी को किसी की बददुआ लगी है..." उनका इशारा साफ-साफ इस वक्त समाजवादी पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह की ओर था, जो मुलायम के बेटे और भाई के बीच जारी है.

हाल ही में जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष पद पर बैठने वाले नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में 10 रैलियां कर भी चुके हैं, और इन दिनों उनके राष्ट्रीय लोकदल के अजित सिंह के साथ गठबंधन बनाने की ख़बरें सुनी जा रही हैं. नीतीश कुमार ने यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ साझीदारी की संभावना से साफ इंकार कर दिया है, हालांकि बिहार की सत्ता में उनके सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव कह चुके हैं कि वह उत्तर प्रदेश में कोई प्रत्याशी खड़े न कर 'धर्मनिरपेक्ष ताकतों के पक्ष में' मुलायम सिंह यादव की मदद करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, Nitish Kumar, Akhilesh Yadav, Mulayam Singh Yadav, Samajwadi Party, Uttar Pradesh Assembly Polls 2017