विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2020

श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख मारा गया, पुलिस ने दी जानकारी

इस साल मई महीने में हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर रियाज नाइकू की मौत के बाद डॉ सैफुल्लाह को हिजबुल ने अपना कमांडर बनाया था. तब से यह सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द इसलिए बना हुआ था.

श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख मारा गया, पुलिस ने दी जानकारी

Hizbul Mujahideen Chief Commander Killed : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को भारतीय सुरक्षाबलों के हाथों बड़ी कामयाबी लगी. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर डॉ सैफुल्लाह को भारतीय सुरक्षाबलों ने ढ़ेर कर दिया गया. श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में पुलिस को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली. इसके तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त आपरेशन चलाते हुए आतंकवादियों के छिपे हुए ठिकाने को घेरने का प्रयास किया.

सुरक्षाबलों से घिरा देख आतंकवादियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने पहले छिपे आतंकवादियों को सरेंडर करने को कहा, इसके बाद भी बार-बार आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई लेकिन आतंकवादियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर को मार गिराया. हालांकि पहले सुरक्षाबलों को सैफुल्लाह के बारे में खबर नही थी बाद में जाकर इसके मारे जाने की पुष्टि हुई .

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी हमले में बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत

इस साल मई महीने में हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर रियाज नाइकू की मौत के बाद डॉ सैफुल्लाह को हिजबुल ने अपना कमांडर बनाया था. तब से यह सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द इसलिए बना हुआ था.

ये पुलवामा के मंलगपुरा का रहने वाला था. ऐसा बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कुलगाम में बीजेपी कार्यकर्ताओं के मारे जाने की प्लानिंग में शामिल था. यह आतंकी 10वीं पास बताया जा रहा है और ये 8 अक्टूबर 2014 में हिजबुल में शामिल हुआ, इस वक्त इसकी उम्र 31 साल थी. यह कश्मीर का सबसे खतरनाक टॉप आतंकी था. बता दें कि इस साल कश्मीर में अब तक करीब 200 आतंकी ढेर हुए हैं.

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिस आतंकी को जिन्दा पकड़ा गया है वह आतंकवादी स्थानीय हैं या फिर विदेशी. हालांकि पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का कहना था कि पकड़ा गया संदिग्ध है और उससे पूछताछ जारी है.

जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दूसरे ने किया आत्मसमर्पण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com