विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2017

गुजरात सरकार का एक फैसला जिससे नाराज हो गए हैं विद्यार्थी और शिक्षाविद...

गुजरात सरकार का एक फैसला जिससे नाराज हो गए हैं विद्यार्थी और शिक्षाविद...
गुजरात में हायर एजुकेशन बिल मंजूर हो गया है जिसका विद्यार्थी और शिक्षक विरोध कर रहे हैं.
अहमदाबाद: गुजरात में हायर एजुकेशन काउंसिल बिल को राज्यपाल ने पिछले हफ्ते मंजूरी दे दी है. इस काउंसिल की स्थापना से राज्य में सभी सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों पर काउंसिल का आधिपत्य हो जाएगा और यूनिवर्सिटी और कालेजों की स्वायत्तता खत्म हो जाएगी. छात्रों का आरोप है कि इससे शैक्षणिक संस्थाओं में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा और साथ ही राज्य में शिक्षा का स्तर और गिर जाएगा.

छात्रसंघ डीएसओ की नेता रिमी वाघेला का कहना है कि आम तौर पर शिक्षा की किसी भी काउंसिल के मुखिया शिक्षामंत्री होते हैं लेकिन गुजरात में मुख्यमंत्री होंगे. इसके अलावा इसमें आईएएस और अन्य सरकार द्वारा मनोनीत होंगे. ऐसे में छात्रों द्वारा चुने हुए नेताओं और शिक्षक संघों के नेताओं की कोई जरूरत नहीं रह जाएगी. क्या पढ़ाया जाए और कैसे पढ़ाया जाए इसमें शिक्षा से जुड़े लोगों का दखल लगभग खत्म हो जाएगा. उच्च शिक्षा महज एक सरकारी विभाग बनकर रह जाएगी. इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है.
 
gujarat higher education bill

इस बिल से कुलपतियों तक की सत्ता पर काउंसिल का आधिपत्य होगा. पिछले साल राज्य विधानसभा में यह बिल पास होने के बाद राज्य में कई जगह इसका विरोध हुआ था. अध्यापकों ने और अन्य कई संगठनों ने राज्यपाल से इसे मंजूरी न देने की गुहार लगाई थी. उनका कहना है कि राज्यपाल ने उनसे मिलने वाले सभी संघों को आश्वासन दिया था कि वह इस पर ध्यान देंगे. यह सभी संघ राज्यपाल के दस्तखत करने से काफी नाराज हैं. अध्यापक और शिक्षाविद हेमंतकुमार शाह का कहना है कि राज्यपाल ने इतने महीनों के बाद कुछ भी सुधार करने के लिए सरकार को कहे बिना ही दस्तखत कर दिए. यह बड़ी बेचैनी वाली बात है.
 
gujarat higher education bill

सरकार और भाजपा इस मुद्दे पर मौन हैं लेकिन दबी जुबान में बचाव करते हैं कि शिक्षाविद होंगे इस काउंसिल में. लेकिन यह भी उतना ही सही है कि कौन शिक्षाविद होंगे यह फैसला भी सरकार के हाथ में आ जाएगा और छात्रसंघ जैसे चुनावों का छात्र लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, उच्च शिक्षा, हायर एजुकेशन काउंसिल बिल मंजूर, गुजरात सरकार, बीजेपी, विरोध, Gujarat, Higher Education, Higher Education Council Bill, Gujarat Government, BJP, Protest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com