जयपुर : 24 वर्षीय संदीप आचार्य जयपुर में हुई पुलिस भर्ती में कॉन्सटेबल बनने का सपना लेकर पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने ऐसी दौड़ लगाई कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा।
पुलिस कॉन्सटेबल के लिए फिजिकल टेस्ट के दौरान संदीप को 1 घंटे में 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी, लेकिन सिर्फ 33 मिनट में उन्होंने यह दूरी तय कर ली। इस दौरान वे सिर्फ 2 मिनट से राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
संदीप जयपुर से 400 किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ का रहने वाले हैं। उन्होंने कभी कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। संदीप का कहना है कि उन्हें नौकरी की सख़्त ज़रूरत है। हालांकि उन्हें भी ये उम्मीद नहीं थी कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड के क़रीब पहुंच जाएंगे। दौड़ के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी भी संदीप के इस करतब से हैरान रह गए।
संदीप किसी भी तरह के स्पोर्ट्स गियर के बिना ही इतनी तेज दौड़ रहे थे और यही देखकर अधिकारी हैरान थे। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि अगर इस लड़के को सही तरीके से ट्रेनिंग दी गई तो यह देश का नाम रोशन कर सकता है और देश के लिए एक पूंजी साबित हो सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं