राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने के बाद भी हरियाणा का झज्जर जिला अब तक कोरोना वायरस से मुक्त था लेकिन सेामवार को वहां भी इसने दस्तक दे दी. वहीं राज्य में पांच नए मामले सामने आने से इस महामारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 301 हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि पांच नए मामलों में दो मामले सोनीपत में सामने आए हैं. इसके अलावा झज्जर, फरीदाबाद और अंबाला में एक-एक मामला सामने आया है. राष्ट्रीय राजधानी के पास स्थित सोनीपत में अब तक कोरोना वायरस के 22 मामले सामने आ चुके हैं.
सोनीपत में अब भी 18 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. उसके बाद गुड़गांव (15) और नूंह (13) का स्थान है.नूंह 57 मामलों के साथ राज्य का सबसे प्रभावित जिला है. वहीं गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 46, पलवल में 34, सोनीपत में 22 और पंचकुला में 18 मामले आए हैं.राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, हरियाणा में अब भी 85 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है जबकि 213 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस बीमारी के कारण तीन लोगों की मौत भी हुयी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं