हरियाणा चुनाव को लेकर अभी तक जो रुझान निकलकर आए हैं उससे ये तो साफ है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यहां इतिहास रचने जा रही है. पार्टी की इस ऐतिहासिक जीत पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि सुबह तक 9 बजे तक पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे और अब ये लोग ही आयोग पर सवाल उठा रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "सुबह 8.30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे। 11-11.30 आते-आते इनके(कांग्रेस) प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे। 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने… pic.twitter.com/lOB4OUDnH0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि सुबह 8.30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे। 11-11.30 आते-आते इनके(कांग्रेस) प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे. 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने का काम कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी. चाहें हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक संदेश साफ-साफ दे दिया है कि पहलवान, जवान, नौजवान और किसान सभी पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी की नफरत की दुकान है... और इसलिए हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान को बंद कर दिया... पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बन रही है...ये ऐतिहासिक विजय है.
आपको बता दें कि अभी तक जो रुझान आए हैं उसके मुताबिक हरियाणा की 49 सीट पर बीजेपी और 35 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी का अभी तक खाता नहीं खुल सका है. शुरुआत रुझान अगर परिणामों में बदले तो ये भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी जीत की तरह होगी. हरियाणा की राजनीति में बीजेपी की ये हैट्रिक होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं