विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2018

मेडिकल कमीशन बिल का विरोध, हरियाणा और पंजाब में डॉक्टरों ने निकाली साइकिल रैलियां

चिकित्सकों ने कहा, बिल किसी भी तरह से डॉक्टरों के पक्ष में नहीं; फरीदबाद, गुड़गांव, सोनीपत और फगवाड़ा सहित कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन

मेडिकल कमीशन बिल का विरोध, हरियाणा और पंजाब में डॉक्टरों ने निकाली साइकिल रैलियां
प्रतीकात्मक फोटो.
चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब के कई स्थानों पर रविवार को बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के मौजूदा स्वरूप के विरोध में अपनी नाराजगी जताने के लिए साइकिल रैलियां निकालीं.

इस विधेयक के मुताबिक सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेजों में सिर्फ 40 फीसदी सीटों के लिए फीस तय की है. डॉक्टरों को डर है कि शेष 60 फीसदी सीटें दिशानिर्देशों के दायरे से बाहर होने के कारण कॉलेज ज्यादा फीस वसूलेंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बिल के उस प्रावधान का विरोध कर रहा है जिसके तहत पारंपरिक चिकित्सा करने वाले चिकित्सकों को आधुनिक चिकित्सा पद्धति अपनाने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें : नेशनल मेडिकल कमीशन बिल भेजा गया संसद की स्थाई समिति के पास, डॉक्टरों ने ली हड़ताल वापस

हरियाणा के करनाल में विरोध प्रदर्शन में शामिल एक डॉक्टर ने कहा कि यह बिल किसी भी तरह से डॉक्टरों के पक्ष में नहीं है.

VIDEO : क्या गरीब विरोधी है बिल

डॉक्टरों की साइकिल रैली फरीदबाद, गुड़गांव और सोनीपत में भी निकली. पंजाब के फगवाड़ा की आईएमए की शाखा के 150 डॉक्टरों ने साइकिल रैली के जरिए विरोध जताया.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com