गुरुग्राम अदालत के एक न्यायाधीश से वसूली करने की कोशिश में पत्नी को उस पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के लिए विवश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंगलवार को एक महिला जिला एवं सत्र न्यायाधीश के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची और उसने आरोप लगाया कि न्यायाधीश ने उसका उत्पीड़न किया जब वह 29 जून को दर्ज सामूहिक बलात्कार के एक मामले में अपना बयान दर्ज कराने गई थी.
डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मिलेंगे इमरान खान, मुलाकात की तारीख हुई तय
पुलिस अधीक्षक शकुंतला ने बताया कि महिला के आरोप बाद में झूठे पाए गए. पूछताछ के बाद उसने बताया कि उसके पति हजार खान (44) ने उसे न्यायाधीश के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने के लिए मजबूर किया था ताकि वह न्यायाधीश से वसूली कर सके.
(इनपुट भाषा से)
Video: रेप पीड़िता से मिले राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं