विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2015

मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल से मिलने से पहले केशुभाई से मिले हार्दिक

मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल से मिलने से पहले केशुभाई से मिले हार्दिक
हार्दिक पटेल
अहमदाबाद: गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के साथ पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की सोमवार दिन में होने वाली अहम बैठक से पहले समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने केशुभाई पटेल से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। हार्दिक और उनके साथियों ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री से उनके गांधीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की।

मुलाकात के बाद हार्दिक ने कहा, 'हमारे आरक्षण आंदोलन को लेकर हम केशुभाई पटेल से आशीर्वाद की अपेक्षा रखते हैं। उन्होंने (केशुभाई) कहा है कि उनके आंदोलन का समर्थन करेंगे, यदि यह अहिंसक रूप से परिणति तक पहुंचता है। हमने उन्हें भरोसा दिलाया है कि यह आंदोलन अहिंसक ही रहेगा।' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ पटेल नेताओं की बैठक में 25 अगस्त की रैली में कथित तौर पर पुलिस द्वारा जानबूझकर की गई बर्बरता के मुद्दे पर भी बात की जाएगी।

हार्दिक ने पत्रकारों से कहा कि उनकी मांगों में रैली के दौरान बर्बरता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग शामिल है और वे इस हिंसा के दौरान मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की मांग भी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह सरकार द्वारा उच्च जातियों के गरीब छात्रों के लिए पैकेज की घोषणा किए जाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में पटेल समुदाय को शामिल करने की मांग को लेकर वह अड़े रहेंगे।

हार्दिक ने रविवार को यह कहते हुए कि मुख्यमंत्री के साथ इस मुद्दे पर बात करने के लिए एक कैबिनेट मंत्री ने उन्हें आमंत्रित किया है, अपनी 'उल्टी दांडी यात्रा' को 15 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था। यह दूसरी दफा है जब उन्होंने अपनी यात्रा को स्थगित किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, आनंदीबेन पटेल, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति, केशुभाई पटेल, Hardik Patel, Keshubhai Patel, Gujarat, CM Anandi Ben Patel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com