मुंबई:
मुंबई के 26/11 हमले का आरोपी अबू हमजा महाराष्ट्र विधायकों के लिए बने हॉस्टल में रुका था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह मौजूदा सरकार में मंत्री फौजिया खान के कमरे में ठहरा था। इस मामले पर फौजिया खान ने कहा है कि वह किसी हमजा को नहीं जानती और जांच के लिए तैयार हैं।
2006 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हथियारों के एक बड़े जखीरे के पकड़े जाने के बाद जबीउद्दीन अंसारी अपने साथी फैयाज काजी के साथ मुंबई के एमएलए हॉस्टल में ठहरा था। सूत्रों के मुताबिक तब ये दोनों फौजिया खान को मिले और उनके कमरे में ठहरे थे। फौजिया इस वक्त राज्य सरकार की स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री हैं।
2006 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हथियारों के एक बड़े जखीरे के पकड़े जाने के बाद जबीउद्दीन अंसारी अपने साथी फैयाज काजी के साथ मुंबई के एमएलए हॉस्टल में ठहरा था। सूत्रों के मुताबिक तब ये दोनों फौजिया खान को मिले और उनके कमरे में ठहरे थे। फौजिया इस वक्त राज्य सरकार की स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Hamza Stayed In MLA Hostel, Fauzia Khan, 26/11 Attacks, 26/11 Handler, मुंबई हमला, 26/11, Syed Zabiuddin, सईद जबीउद्दीन, एमएलए हॉस्टल में रुका हमजा, फौजिया खान