जिम के मालिक पर नौकरी दिलाने के बहाने एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उत्तर प्रदेश के उन्नाव की 24 वर्षीय महिला ने बिजनेसमैन पर शौषण और रेप का आरोप लगाया है. जुहू पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा, "लड़की ने उसपर मुंबई, गोवा और लखनऊ में रेप करने का आरोप लगाया है. वह पहली बार आरोपी से 2019 में मिली थी. उसने बताया था कि वह मुंबई में जिम खोलने के बारे में सोच रहा है और उसने वादा किया कि वह अच्छी तनख्वाह पर उसको जिम में नौकरी देगा."
अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया उसने जुहू के होटल में पीड़िता को बिजनेस मीटिंग के बहाने बुलाया और उसका रेप किया.
अधिकारी ने बताया कि उन पर भारतीय न्याय संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं