विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

गुजरात : नौकरी का झांसा देकर दिल्ली ले गए और अस्पताल में बिना बताए निकाल ली किडनी

गुजरात : नौकरी का झांसा देकर दिल्ली ले गए और अस्पताल में बिना बताए निकाल ली किडनी
प्रतीकात्मक फोटो
अहमदाबाद: गुजरात के आणंद जिले के पंडोली गांव के अनिल को कुछ लोगों ने शहर में नौकरी दिलाने का वादा किया और उसे दिल्ली ले गए। उसे नौकरी तो मिली नहीं, बल्कि उसे हॉस्पिटल में दाखिल करवाकर उसे बताए बिना उसकी किडनी निकाल ली गई और उसे वापस गांव वापस भेज दिया गया। इसी गांव के कई अन्य युवकों के साथ ऐसी घटना होने पर पूरा मामला सामने आया। अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

देशव्यापी रेकेट का भंडाफोड़ होने की संभावना
आणंद के एसपी अशोक यादव ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए विशेष एसआईटी बनाई गई है। पुलिस को आशंका है कि यह मामला सिर्फ तीन लोगों तक सीमित नहीं है, एक पूरा गिरोह है जो इस तरह से लोगों को झांसा देकर किडनी निकालकर उसे बड़ी कीमत पर बेचने के पेशे में है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कुछ किडनी दिल्ली और तमिलनाडु जैसे राज्यों में बेची गई हैं। पुलिस और जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि उसकी तफ्तीश से सिर्फ आणंद ही नहीं लेकिन पूरे एक देशव्यापी किडनी रेकेट का भंडाफोड़ होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, आणंद, किडनी रेकेट, दिल्ली, पंडोली गांव, देशव्यापी रेकेट, नौकरी का झांसा, Gujrat, Anand, Kidney Racket, Delhi, Pandoli Village
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com