दिसंबर 2020 में रिकॉर्ड स्तर पर वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Service Tax) संग्रह हुआ है. दिसंबर 2020 में कुल कलेक्शन 1.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा जो अब तक के राजस्व संग्रह में सबसे ऊंचे स्तर पर है. पिछले साल इसी महीने हुए जीएसटी कलेक्शन से यह 12 फीसदी ज्यादा है.
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिसंबर 2020 के महीने में सकल GST राजस्व संग्रह 1,15,174 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें (Central GST) CGST- 21,365 करोड़ रुपये, (State GST) SGST- 27,804 करोड़ रुपये, IGST- 57,426 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र ₹ 27,050 करोड़ सहित) और ₹ 8,579 करोड़ उपकर (माल के आयात पर एकत्र ₹ 971 करोड़) शामिल है. नवंबर महीने के लिए 31 दिसंबर 2020 तक दाखिल किए गए GSTR-3B रिटर्न की कुल संख्या 87 लाख है.
GST कम्पनसेशन : 'कर्ज' योजना के लिए हामी भरने वाले 21 राज्यों में से केवल 1 कांग्रेस शासित राज्य
सरकार ने Integrated GST यानी IGST से 23.276 करोड़ रुपये CGST और 17,681 करोड़ रुपये SGST के तौर पर से निपटान किया है. IGST के निपटान के बाद दिसंबर 2020 में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 44,641 करोड़ और एसजीएसटी के लिए 45,485 करोड़ रुपये है.
पूर्व वित्त सचिव का खुलासा, सीतारमण से अच्छे रिश्ते न होने के कारण लिया था वीआरएस
पिछले महीने के दौरान, माल के आयात से हुआ राजस्व संग्रह पिछले साल इसी मद में हुए संग्रह से 27% अधिक था. घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से भी राजस्व संग्रह पिछले साल की तुलना में 8% अधिक रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं