केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि नो फ्लाई सूची पर सरकार द्वारा अपने नियमों को 20 जून तक जारी करने की संभावना है.
नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र के उपद्रवी यात्रियों के लिए नो फ्लाई सूची पर अपने नियमों को 20 जून तक जारी करने की संभावना है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पिछले महीने राष्ट्रीय नो फ्लाई सूची के लिए अपना मसौदा नियम जारी किया था और अगले 30 दिनों के भीतर हितधारकों की टिप्पणी आमंत्रित की थी. उसमें उपद्रवी यात्रियों के विमान से यात्रा करने पर तीन महीने से लेकर अनिश्चितकाल तक के लिए प्रतिबंध लगाने का विचार प्रस्तुत किया गया था.
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘टिप्पणियों की समय-सीमा बीत गई है और हमें कई सुझाव मिले हैं. अंतिम नागरिक उड्डयन जरूरतों को जारी करने के लिए 20 जून की तारीख हमारा लक्ष्य है.’’
(इनपुट भाषा से)
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पिछले महीने राष्ट्रीय नो फ्लाई सूची के लिए अपना मसौदा नियम जारी किया था और अगले 30 दिनों के भीतर हितधारकों की टिप्पणी आमंत्रित की थी. उसमें उपद्रवी यात्रियों के विमान से यात्रा करने पर तीन महीने से लेकर अनिश्चितकाल तक के लिए प्रतिबंध लगाने का विचार प्रस्तुत किया गया था.
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘टिप्पणियों की समय-सीमा बीत गई है और हमें कई सुझाव मिले हैं. अंतिम नागरिक उड्डयन जरूरतों को जारी करने के लिए 20 जून की तारीख हमारा लक्ष्य है.’’
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं