विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2012

कांडा पुलिस गिरफ्त से बाहर, हाइकोर्ट में दी अग्रिम जमानत की अर्जी

कांडा पुलिस गिरफ्त से बाहर, हाइकोर्ट में दी अग्रिम जमानत की अर्जी
नई दिल्ली: पूर्व विमान परिचायिका गीतिका शर्मा की आत्महत्या के मामले में वांछित हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने गीतिका पर अतिसंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने भ्रम व हताशा में खुदकुशी की। इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। कांडा की जमानत अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को होगी।

कांडा के वकील केटीएस तुलसी ने न्यायमूर्ति संजय किशन कौल व न्यायमूर्ति विपिन सांघी की पीठ के समक्ष कहा, "प्राथमिकी या सुसाइड नोट में ऐसा कुछ नहीं है, जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था।" उन्होंने कहा, "सुसाइड नोट को ठीक से पढ़ने से स्पष्ट होता है कि उसने (गीतिका) जो कुछ भी किया, वह कोई भ्रमित या हताश व्यक्ति ही कर सकता है। वह जिंदगी के उतार-चढ़ाव से निपटने में अपनी ही अक्षमता की शिकार थी।" उन्होंने कहा, "वह (गीतिका) बेहद संवेदनशील थी और अपने निजी जीवन तथा काम के बीच तालमेल बिठा पाने में असमर्थ थी। आवेदक की ओर से आत्महत्या के लिए उसे न तो उकसाया गया और न ही मानसिक तौर पर मजबूर किया गया।"

इससे पहले, नौ अगस्त को एक सत्र अदालत ने कांडा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अदालत ने कहा था कि उनके खिलाफ गम्भीर आरोप हैं और उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती।

कांडा ने अपने आवेदन में कहा है कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 10 के तहत सुसाइड नोट को सबूत के तौर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। आवेदन में कहा गया है, "उनका इरादा मामले की सुनवाई में देरी करने का नहीं है। वह सम्मानित व्यक्ति हैं और गुड़गांव में उनकी अच्छी खासी सम्पत्ति है। इसलिए याचिकाकर्ता के फरार होने या मामले की सुनवाई में देरी करने का सवाल ही नहीं है।"

गीतिका के सुसाइड नोट और उसके परिजनों की शिकायत के आधार पर कांडा के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने तथा धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। वह पूछताछ के लिए अभी दिल्ली पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हुए हैं।

कांडा ने एक छोटे व्यवसायी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में वह करोड़ों की सम्पत्ति के डीलर बनए गए। उन्होंने 2007 में एमडीएलआर एयरलाइन शुरू की। 23 वर्षीया गीतिका इस एयरलाइंस में कार्यरत थी, लेकिन उसने बाद में एमडीएलआर की नौकरी छोड़ दी थी। उसने उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार इलाके स्थित अपने घर में पांच अगस्त को आत्महत्या कर ली थी।

कांडा अक्टूबर 2009 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में सिरसा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए और कांग्रेस नेतृत्व वाली मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा सरकार में शामिल हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com