
पासपोर्ट बनवाने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
149 नए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्रों की घोषणा की
पूर्वोत्तर राज्यों को प्राथमिकता दी गई.
पासपोर्ट के आवेदन के लिए निकटता सबसे बड़ी बाधा
उन्होंने कहा कि मई 2014 में सत्ता में आने के बाद से राजग सरकार ने कुल मिलाकर 251 पासपोर्ट सेवा केंद्र और पीओपीएसके खोले. इससे पहले देश में 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे. मंत्री ने कहा कि जब उन्होंने मंत्रालय का प्रभार संभाला तो उन्हें एहसास हुआ कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करने में 'निकटता' सबसे बड़ी बाधा है.
उन्होंने कहा, हमने एक लक्ष्य निर्धारित किया है कि किसी को भी पासपोर्ट बनवाने के लिए 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी नहीं तय करनी पड़े. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में और पीओपीएसके खोले जाएंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं