विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2015

गाजियाबाद : छेड़छाड़ से परेशान होकर आग लगाने वाली नाबालिग की मौत

गाजियाबाद : छेड़छाड़ से परेशान होकर आग लगाने वाली नाबालिग की मौत
गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर इलाक़े में छेड़छाड़ से परेशान होकर ख़ुद को आग लगाने वाली नाबालिग़ की मौत हो गई है। गुरुवार सुबह पीड़ित ने ख़ुद को आग लगा ली थी। लड़की 80 फ़ीसदी तक जल गई थी, जिसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

नाबालिग के साथ 27 मार्च को छेड़छाड़ की घटना हुई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया था। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि आरोपी के परिवार वाले उन पर समझौता करने का दबाव डाल रहे थे। इससे तंग आकर पीड़ित ने ख़ुद को आग लगा ली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजियाबाद, विजयनगर, छेड़छाड़, नाबालिग़, जीटीबी अस्पताल, Ghaziabad, Minor Died, Blaze, Molestation