नियंत्रण रेखा के पास निगरानी करता भारतीय जवान
जम्मू:
कुछ समय तक शांत रहने के बाद पाकिस्तान ने शनिवार को एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की। भारत ने भी इसके जवाब में कार्रवाई की।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने दोपहर 1 बजे पुंछ जिले के बनवात सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारत की अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की।
उन्होंने कहा कि सीमा की रक्षा में लगे भारतीय सैनिकों ने मोर्चा संभाला और जवाब में गोलीबारी की, जो क्षेत्र से अंतिम सूचना मिलने तक जारी थी। अधिकारी ने बताया कि हमारी ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संघर्षविराम उल्लंघन, युद्धविराम उल्लंघन, पाकिस्तानी फायरिंग, नियंत्रण रेखा, एलओसी, Ceasefire Violation, Pakistani Firing, LoC