विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

मिलेगी दुर्गंध से आजादी : हर बार इस्तेमाल के बाद कंबलों को धोएगी रेलवे

मिलेगी दुर्गंध से आजादी : हर बार इस्तेमाल के बाद कंबलों को धोएगी रेलवे
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: रेलवे ने ट्रेनों के कंबलों को हरेक इस्तेमाल के बाद साफ करने का निर्णय लिया है और इसके साथ ही इससे आने वाली दुर्गंध अब पुराने जमाने की बात हो जाएगी। योजना के अनुसार, इस समय इस्तेमाल किए जा रहे कंबलों की जगह रेलवे में पहली बार नरम कपड़े से बने नए डिजाइन के हल्के कंबलों का इस्तेमाल किया जाएगा और प्रत्येक इस्तेमाल के बाद इसे धोया जाएगा। इस समय एक अंतराल के बाद कंबलों को धोया जाता है, महीने में एक या दो बार।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम निफ्ट से कंबलों का डिजाइन करवा रहे हैं जिसे हरेक इस्तेमाल के बाद साफ किया जाएगा और इसके बाद भी यह लंबे समय तक चल सकता है।' राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान ने सूती कपड़ा और उन मिला कर कंबल के कपड़े का डिजाइन किया है, जिसे रोजाना धोया जा सकता है।

अधिकारी ने बताया, 'जब से कंबलों के बारे में शिकायतें मिली हैं, हमने मसला सुलझाने का प्रयास किया। हमने निफ्ट के डिजाइन किए गए धोने योग्य कंबल को मंजूरी दी है। शुरू में धोने वाले कंबलों का इस्तेमाल कुछ चुनिंदा प्रमुख ट्रेनों में किया जाएगा और बाद में इसमें और ट्रेनों को शामिल किया जाएगा।' रेलवे कई स्टेशनों पर कंबलों सहित चादरों के रोजाना धोने की जरूरत बढ़ने पर कपड़ा साफ करने के लिए अत्याधुनिक मशीने भी लगाएगी।

निफ्ट न केवल कंबल का डिजाइन तैयार करेगी, बल्कि चादरों को भी एक नए रंग संयोजन के साथ पुन: डिजाइन करेगी। ताकि चादर और तकिया कवर सभी नए अंदाज में नजर आए। उन्होंने बताया कि यात्री प्राथमिकताओं पर कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, यात्री सफेद की तुलना में रंगीन चादर को तरजीह देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दुर्गंध, कंबल, रेलवे, Foul Smell, Blanket, Railway
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com