
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश में था आतंकी समूह
इलाके में खोज अभियान जारी है
रविवार को कुलगाम में हुआ था हमला
गौरतलब है कि रविवार को सात राज्यों की नौ विधानसभा सीटों और श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव संपन्न हो गए जिनमें से श्रीनगर क्षेत्र में मतदान के दौरान भीषण हिंसा हुई तथा सुरक्षाबलों की गोलीबारी में आठ लोगों की जान चली गई. इसी के विरोध में अलगाववादियों ने आज से दो दिन बंद का आह्वान किया है. वोटिंग के दौरान कई जगहों पर लोगों ने पत्थरबाज़ी की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों को फायरिंग करनी पड़ी. कई जगहों पर हिंसक भीड़ ने मतदान केंद्रों पर हमला कर दिया. सैकड़ों ईवीएम को तोड़ दिया गया. नतीजा महज़ 7 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा हिंसा बडगाम जिले में हुई. जहां पांच लोग मारे गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं