नई दिल्ली:
राजस्थान के जैसलमेर के नजदीक हुए एक सड़क हादसे में आईआईटी दिल्ली के चार छात्रों की मौत हो गई है कि जबकि अन्य दो छात्र घायल हो गए हैं। दोनों घायल लड़कों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सभी छात्र आईआईटी दिल्ली में फाइनल ईयर के छात्र हैं और परीक्षा के बाद जैसलमेर घूमने के लिए गए थे। ये छात्र एक इनोवा टैक्सी में सफर कर रहे थे, जिसका जैसलमेर के पास एक्सीडेंट हो गया।
आईआईटी दिल्ली के प्रवक्ता के मुताबिक, सभी छह छात्रों के परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। मरने वाले छात्रों के शव आज दोपहर तक दिल्ली लाए जाएंगे। छात्रों में तीन दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि एक झारखंड का है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जैसलमेर, सड़क हादसा, दिल्ली आईआईटी के छात्रों की मौत, Four IIT-Delhi Students, Accident In Jaisalmer, IIT Delhi