मुंबई:
मुंबई के वडाला स्टेशन पर एक शख्स को चलती लोकल ट्रेन से फेंकने के आरोप में जीआरपी के चार कांस्टेबलों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कांस्टेबलों के नाम आरआर जेडे, वीपी ठाकुर, एसएस पाटिल और एसएम मनगनौर हैं।
ये चारों कांस्टेबल रेलवे डीसीपी स्पेशल स्कॉवड में कार्यरत थे। इन चारों ने रिश्वत नहीं देने पर हबीबुल्ला खान नाम के एक शख्स को ट्रेन से फेंक दिया, जिससे हबीबुल्ला बुरी तरह घायल हो गया और उसका पांव काटना पड़ा। यह घटना 18 अगस्त की है।
ये चारों कांस्टेबल रेलवे डीसीपी स्पेशल स्कॉवड में कार्यरत थे। इन चारों ने रिश्वत नहीं देने पर हबीबुल्ला खान नाम के एक शख्स को ट्रेन से फेंक दिया, जिससे हबीबुल्ला बुरी तरह घायल हो गया और उसका पांव काटना पड़ा। यह घटना 18 अगस्त की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Men Pushed Out From Train, Four Constables Arrested, Throwing Man Out Of Running Train, आदमी को चलती ट्रेन से फेंका, चार कांस्टेबल गिरफ्तार