 
                                            प्रतीकात्मक तस्वीर
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        सऊदी अरब की पुलिस ने पिछले हफ्ते एयर इंडिया के चार क्रू सदस्यों को हिरासत में ले लिया क्योंकि वे उन्हें अपने मूल पासपोर्ट नहीं दिखा सके. एयर इंडिया के एक पायलट के मुताबिक सभी एयरलाइन के क्रू सदस्यों को जेद्दा में अपना पासपोर्ट जमा कराना होता है जो इसके बदले एक सर्टिफिकेट जारी करता है. एयरलाइन के कर्मचारी होटल में इस सर्टिफिकेट को पेश करते हैं और उसकी एक प्रति अपने पास रखते हैं. इस प्रकार कर्मचारियों के पास देश में ठहरने के दौरान यात्रा दस्तावेज की फोटो कॉपी होती है.
क्रू के सदस्य मुम्बई से जेद्दा पहुंचने के एक दिन बाद रात्रि भोजन के लिए बाहर निकले और तभी उनके यात्रा दस्तावेजों की जांच के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंच गई. एयरलाइन के कर्मचारियों ने जब मूल दस्तावेज नहीं दिखाए तो पुलिस ने उन्हें अपने वाहन में बिठा लिया और उनके फोन जब्त कर लिए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                क्रू के सदस्य मुम्बई से जेद्दा पहुंचने के एक दिन बाद रात्रि भोजन के लिए बाहर निकले और तभी उनके यात्रा दस्तावेजों की जांच के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंच गई. एयरलाइन के कर्मचारियों ने जब मूल दस्तावेज नहीं दिखाए तो पुलिस ने उन्हें अपने वाहन में बिठा लिया और उनके फोन जब्त कर लिए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
