विज्ञापन
This Article is From May 11, 2022

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का 94 साल की उम्र में निधन, बीते सात मई से AIIMS में थे भर्ती

सुखराम को चार मई को मनाली में मस्तिष्काघात हुआ था. इसके बाद उन्हें मंडी के एक क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का 94 साल की उम्र में निधन, बीते सात मई से AIIMS में थे भर्ती
पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम (फाइल फोटो)
शिमला:

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम (Pandit Sukhram) का निधन हो गया है. उनके पोते ने यह जानकारी दी. सुखराम 94 वर्ष के थे और सात मई से नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे. हिमाचल में कांग्रेस के नेता एवं सुखराम के पोते आश्रय शर्मा (Ashray Sharma) ने मंगलवार की रात सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि अलविदा दादा जी, अब आपका फोन कभी नहीं आएगा.

निधन कब हुआ ये नहीं बताया

हालांकि, उन्होंने सुखराम का निधन कब हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं दी. शर्मा ने सुखराम के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर भी साझा की. सुखराम को चार मई को मनाली में मस्तिष्काघात हुआ था. इसके बाद उन्हें मंडी के एक क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें शनिवार को दिल्ली स्थित एम्स लाया गया था.

पांच बार विधायक और तीन बार सांसद रहे

गौरतलब है कि सुखराम ने पांच बार विधानसभा चुनाव और तीन बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. 2011 में उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. यह मामला 1996 का था, जब वे संचार मंत्री थे. सुखराम के बेटे अनिल शर्मा मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं.

यह भी पढ़ें -

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक हजार से नीचे आए

हिंसा का मामला : दिल्ली के जहांगीरपुरी पुलिस थाने के एसएचओ को हटाया गया

Video: मोहाली हमला: पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, हमलावरों को हथियार मुहैया कराने वाला हिरासत में

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com