विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2020

पूर्व PM मनमोहन सिंह बोले- तनाव की आग तेज़ी से फैल रही है, इसे वही बुझा सकते हैं, जिन्होंने देश की आत्मा को तार-तार किया

डॉ मनमोहन सिंह ने समाचारपत्र 'द हिन्दू' में प्रकाशित आलेख में देश की मौजूदा स्थिति को 'भयावह तथा म्लान' करार दिया है.

पूर्व PM मनमोहन सिंह बोले-  तनाव की आग तेज़ी से फैल रही है, इसे वही बुझा सकते हैं, जिन्होंने देश की आत्मा को तार-तार किया
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का कहना है कि भारत में इस वक्त तीन-तरफा खतरा मंडरा रहा है - सामाजिक सौहार्द का विघटन, आर्थिक मंदी और वैश्विक स्वास्थ्य समस्या - और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'देश को सिर्फ अपने शब्दों से नहीं, कृत्यों से भरोसा दिलाना ही होगा कि वह हमारे सामने मौजूद खतरों से परिचित हैं और उन्हें देश को आश्वस्त करना होगा वह इससे पार पाने में हमारी सहायता कर सकते हैं...' डॉ मनमोहन सिंह ने समाचारपत्र 'द हिन्दू' में प्रकाशित आलेख में देश की मौजूदा स्थिति को 'भयावह तथा म्लान' करार दिया है.

वर्ष 2004 से 2014 तक 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह ने कहा, "बहुत भारी मन से मैं यह लिख रहा हूं... मैं खतरों के इस जमघट से बेहद चिंतित हूं, जो न सिर्फ भारत की आत्मा को तोड़ सकते हैं, बल्कि आर्थिक और लोकतांत्रिक शक्ति के रूप में हमारी वैश्विक छवि को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं..."

CAA के विरोध के दौरान हिंसा : योगी सरकार ने अब आरोपियों के नाम और पते सहित होर्डिंग लखनऊ भर में टंगवाए

दिल्ली के कुछ हिस्सों में पिछले सप्ताह हुई हिंसा का ज़िक्र करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि 'हमारे समाज के उद्दंड वर्ग, जिसमें राजनेता भी शामिल थे,' द्वारा साम्प्रदायिक तनाव को हवा दी गई, और धार्मिक असहिष्णुता की आग को भड़काया गया. कानून एवं व्यवस्था से जुड़ी संस्थाओं ने नागरिकों और न्याय संस्थानों की रक्षा के अपने धर्म को छोड़ दिया और 'मीडिया ने भी हमें निराश किया...'

जाने-माने अर्थशास्त्री तथा पूर्व प्रधानमंत्री ने लिखा, "रोक की कोई व्यवस्था नहीं, सो, सामाजिक तनाव की आग तेज़ी से देशभर में फैल रही है और हमारे देश की आत्मा को तार-तार कर देने का खतरा पेश कर रही है... इसे वही लोग बुझा सकते हैं, जिन्होंने इसे भड़काया है..."

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट: हिंसा 'सुनियोजित और एकतरफा' थी, सबसे ज्यादा नुकसान मुस्लिमों का हुआ, हजारों लोग गांव चले गए

उन्होंने लिखा, "कुछ ही सालों में, उदार लोकतांत्रिक तरीकों से वैश्विक स्तर पर आर्थिक विकास का मॉडल बनने से लेकर भारत अब बहुसंख्यकों की सुनने वाला ऐसा विवादग्रस्त देश बन गया है, जो आर्थिक संकट से जूझ रहा है..."

डॉ मनमोहन सिंह ने लिखा, "छटपटाती अर्थव्यवस्था के दौर में इस तरह की सामाजिक अशांति के असर से मंदी को गति ही मिलेगी... आर्थिक विकास का आधार होता है सामाजिक सद्भाव, और इस समय वही खतरे में है... टैक्स दरों को कितना भी बदल दिया जाए, कॉरपोरेट वर्ग को कितनी भी सहूलियतें दी जाएं, भारतीय तथा विदेशी कंपनियां यहां निवेश नहीं करेंगी, जब तक हिंसा के अचानक भड़क उठने का खतरा बना रहेगा..."

अमेरिकी संस्था ने CAA को लेकर की सुनवाई, मुसलमानों को लेकर जताई चिंता, कहा- मताधिकार से वंचित हो सकते हैं मुस्लिम

पूर्व प्रधानमंत्री ने सरकार के लिए तीन-सूत्री योजना का सुझाव भी दिया है - "सबसे पहले, सरकार को सारी ताकत और प्रयास कोरोनावायरस को काबू करने पर लगा देने चाहिए और पर्याप्त तैयारी करनी चाहिए... दूसरे, नागरिकता संशोधन कानून को बदला जाए, या वापस लिया जाए, ताकि ज़हरीला हो चुका सामाजिक वातावरण खत्म हो व राष्ट्रीय एकता बहाल हो... तीसरे, विस्तृत तथा सटीक वित्तीय योजना लागू की जाए, ताकि खपत की मांग बढ़े और अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सके..."

वीडियो: हॉट टॉपिक: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: दिल्ली दंगा- पुलिस पर हमला और मोहन नर्सिंग होम का नया वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com